India Ground Report

Mumbai : बुलढाणा जिले में एसटी बस पलटने से 25 यात्री घायल

मुंबई: (Mumbai) बुलढाणा जिले में राजुर घाट पर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे एसटी बस टायर फट जाने से गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सफर कर रहे 25 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को बुलढ़ाणा जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बुलढ़ाणा पुलिस की टीम बस को खाई से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार एसटी बस आज सुबह 55 यात्रियों को लेकर राजोरी से बुलढ़ाणा की ओर जा रही थी। अचानक राजुर घाट पर बस का अगला टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर घाट पर ही सड़क के बगल में खाई में पलट गई। इस घटना में 25 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बुलढ़ाणा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version