India Ground Report

Mumbai: जलगांव में बस-ट्रक की टक्कर में 13 छात्रों समेत 20 घायल

मुंबई:(Mumbai) जलगांव जिले के पाचोरा तहसील में पचोरा-मोंधला मार्ग पर मौनगिरी शुगर फैक्ट्री के सामने मंगलवार को सुबह करीब 6.30 बजे एसटी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में 13 छात्रों सहित 20 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह जलगांव जिले में एसटी बस घोसला इलाके से पाचोरा बस डिपो की ओर आ रही थी। इस बस में सुबह के समय स्कूल जाने के लिए भारी मात्रा में छात्र भी सफर कर रहे थे। अचानक बस मौनगिरी शुगर फैक्ट्री के पास सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 13 छात्र और 7 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में स्वराज पाटिल, विवेक राठौड़, गोपाल चव्हाण, नीता राठौड़, रोशन परदेशी, सुमित नलवाडे, दीपक पवार, जतिन महाले, पूजा मंगते प्रतिभा राठौड़, रोशनी चव्हाण, ज्योति चव्हाण, पुष्कर पाटिल, दिनेश राठौड़ और दिनेश चव्हाण की पहचान की गई है, अन्य छह घायलों की पहचान करने का काम पुलिस कर रही है।

Exit mobile version