
Mumbai : मुंबई और गोरखपुर के बीच 12 और साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे कुल 638 समर स्पेशल चलाएगा
मुंबई। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) से आरंभ होने वाले 626 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा पहले ही की गई है और गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गोरखपुर के बीच विशेष शुल्क पर 12 और सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार हैं।
क) 02103/02104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6 सेवाएं)
02103 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 16 मई 2022 से 30 मई 2022 (3 सेवाएं) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
02104 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 18 मई 2022 से 01 जून 2022 (3 सेवाएं) तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
बी) 02105/02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6 सेवाएं)
02105 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 मई 2022 से 01 जून 2022 (3 सेवाएं) तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
02106 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 20 मई 2022 से 03 जून 2022 (3 सेवाएं) तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान दोनों स्पेशल ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी जं., देवरिया सदर स्टेशनों पर ठहरेगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 02103 एवं 02105 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 13 मई 2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगा। उक्त ट्रेनों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित डिब्बे के रूप में चलेंगे।