
मीरजापुर : 252 टेबल पर होगी 105 न्याय पंचायतवार मतगणना

मीरजापुर. त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन के बाद दो मई को 252 टेबल पर 105 न्याय पंचायतवार मतगणना होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ होकर समाप्ति तक चलेगा। दो संयुक्त टेबल पर आठ कर्मचारी मतगणना करेंगे। पंचायत चुनाव के बाद अब दो मई को मतगणना सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में प्रशासन और निर्वाचन विभाग जुट गया है। मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पंचायत चुनाव के लिए मतगणना सिटी ब्लाक का पालीटेक्निक कालेज परिसर और शेष का निर्धारित स्थानों पर होगा। कोन ब्लाक में छह न्याय पंचायत के लिए 14 टेबल, मझवां में पांच न्याय पंचायत के लिए 16 टेबल, सीखड़ ब्लाक में छह न्याय पंचायत के लिए 12, हलिया ब्लाक में 10 न्याय पंचायत के लिए 23 टेबल, लालगंज में छह न्याय पंचायत के लिए 15 और छानबे में सर्वाधिक 15 न्याय पंचायत के लिए 33 टेबल पर मतगणना होगी। पहाड़ी ब्लाक में छह न्याय पंचायत के लिए 15, पटेहरा कला में छह न्याय पंचायत के लिए 16, राजगढ़ में नौ न्याय पंचायत के लिए 23, सिटी ब्लाक में 10 न्याय पंचायत के लिए 28, नरायनपुर में 13 न्याय पंचायत के लिए 28 और जमालपुर में 13 न्याय पंचायत के लिए 29 सहित कुल 252 टेबल लगाए जा रहे हैं।
72 घंटे पुरानी कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उम्मीदवार व उनके अभिकर्ताओं को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि दो मई को मतगणना स्थल पर प्रवेश के पूर्व सभी प्रत्याशी, निर्वाचन, मतगणना अभिकर्ता कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जो 72 घंटे से अधिक पुरानी हो लेकर साथ आएं। उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।