
Nalasopara: नालासोपारा पूर्व सेंट्रल पार्क में दो दिवसीय शिविर का आयोजन

प्रेमचौबे
नालासोपारा. वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र अंतर्गत नालासोपारा पूर्व सेंट्रल पार्क में विभिन्न शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय शिविर का कार्यक्रम 9 से 10 अक्टूबर, रिजेंसी पार्क बिल्डिंग, सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मुफ़्त स्मार्ट आधार कार्ड, सीनियर सिटिज़न कार्ड और महत्वपूर्ण कोरोना टीका के दो डोज़ पूर्ण कर चुके लोगों के लिए यूनिवर्सल पास बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवक नीलेश चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम बविआ सुप्रीमो एवं विधायक हितेंद्र ठाकुर और प्रथम महापौर राजीव पाटिल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया, जिसमें वार्ड क्रमांक 39, 49, 52 और 54 के नागरिकों ने लाभ लिया। इस शिविर में ज्येष्ठ नागरिकों और स्मार्ट आधार कार्ड के साथ यूनिवर्सल पास के सैकड़ों लोग आयें।
शिविर का उद्घाटन पूर्व सभापति एवं नगरसेवक निलेश देशमुख और पूर्व नगरसेविका किरण विनय तिवारी ने किया। इस मौक़े पर समाजसेवी विनय तिवारी, रामचंद्र बाबू गावड़े, अजित निपाने, मुकेश गुप्ता और अवधूत लिंगायत उपस्थित रहें।