
Bhiwandi: चरित्र पर था संदेह, पति ने घोंटा पत्नी का गला

शारिफ अंसारी
भिवंडी: (Bhiwandi) भिवंडी में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक पति ने अपने ही पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण गला घोंट कर हत्या कर दी, जिसके बाद खुद पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज करके अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पति पहुंचा पुलिस स्टेशन और खुद किया सरेंडर
पुलिस के अनुसार भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ का रहने वाला मोहम्मद मुस्ताक हयातुल्ला (35) अपनी पत्नी आबिद (32) के साथ रहता व भंगार का व्यवसाय करता था। भंगार व्यवसायी ने पुलिस को बताया 18 जून को रात में भोजन करने के बाद पूरा परिवार सो गया। दूसरे दिन रविवार की सुबह जब उठा तो बिस्तर से उसकी पत्नी नदारद थी। पत्नी को घर मे नहीं देखने के बाद उसने अपनी पत्नी की खोजबीन शुरू की। छानबीन के बाद अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल पर दूसरे पुरुष के साथ दुष्कर्म करते रंगे हाथ पाए जाने के बाद वह आक्रोश में आकर पहले ब्लेड से काट कर उसकी जान लेने की कोशिश की, फिर उसके बाद केबल वायर से उसका गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने खुद नारपोली पुलिस स्टेशन में जाकर अपना गुनाह कुबूल किया। उक्त जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपी पर सीआर नंबर 346/22 में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। आरोपी को अदालत ने छह दिन तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच एसीपी प्रशांत ढोले व सीनियर पीआई वल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) संभाजी जाधव कर रहे हैं।