
Motorola’s new phone : जल्द ही लांच होने वाला है मोटोरोला का नया फोन, मिलेगी 125W की सुपरफास्ट चार्जिंग

अब मोटरोला लेकर आ गया है अपना नया फीचर्ड, जिसका नाम है फ्रंटियर स्मार्टफोन। इसके कीमत के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्केट में इसकी कीमत 40 हजार के आस पास हो सकती है। दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन बेहद ही आकर्षक है। मोटोरोला का फ्रंटियर स्मार्टफोन इसी साल जुलाई में लांच किया जाएगा। आइए आपको 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले इस स्मार्टफोन के बारे में खास बातें बताते हैं। मोटोरोला फ्रंटियर में 200MP का कैमरा होगा, जिससे इमेज एक्सपीरिएंस बढ़ाने में काफी आसानी हो जाएगी।
इसमें होगा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्ड

इस फोन के जरिए 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। ये डिवाइस रीमोसाइसिंग एल्गोरिथम और सेंसर पिक्सेल बिनिंग से 12.5MP या 50MP फोटो ले सकती है। फोन में फ्रंट कैमरा 60MP का सेल्फी कैमरा होगा, जो 30fps पर 8K वीडियो भी रिकॉर्ड करेगा। मोटोरोला फ्रंटियर के चिपसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट होगा।
जानिए बैटरी की क्षमता

मोटोरोला फ्रंटियर में 4,500mAh की बैटरी होगी। इसमें वायर और वायरलैस दोनों चार्जिंग की सुविधा है, सिर्फ चार्जिंग के स्पीड में फर्क होगा। वायर्ड चार्जिंग से 125W स्पीड होगी और वायरलेस चार्जिंग से 30W और 50W के बीच की स्पीड हो होगी।
मोटोरोला फ्रंटियर में कितने हैं रैम और स्टोरेज?

रैम और स्टोरेज की बात करें, तो ये दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं। मोटोरोला फ्रंटियर में 6.67 इंच की पोलेड स्क्रीन है, जो 144Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ है। पहले में 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरे में 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।