India Ground Report

motivational story : सहनशील उदारता

https://indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/11/sukrat.aac

यूनान के महान दार्शनिक सुकरात एक दिन अपने शिष्यों के साथ घर के सोमने बैठे किसी दार्शनिक चर्चा में संलग्न थे। इतने में किसी काम के लिए उनकी बीवी ने उन्हें आवाज दी। बातचीत में वह इस कदर मशगुल थे कि अपनी पत्नी की आवाज की ओर उनका ध्यान ही न गया। कई बार बुलाने पर भी जब वह न उठे तो उनकी पत्नी ने मारे क्रोध के ऊपर से एक घड़ा पानी उनके ऊपर डाल दिया।

उनकी बीवी का यह आचरण उनके शिष्यों को भला न लगा। सुकरात ने सहज ही अपने शिष्यों की प्रतिक्रिया भांप ली और शांत स्वर में बोले, “मेरी पत्नी कितनी उदार है जो उसने इस भयंकर गर्मी में मेरे ऊपर पानी डालकर मुझे शीतलता प्रदान करने की कृपा की है।”

शिष्यों की अपने गुरु के प्रति निष्ठा इस घटना के बाद और भी बढ़ गयी।

Exit mobile version