India Ground Report

motivational story: मुक्ति का सच्चा मार्ग है सेवा

https://indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2022/01/pra-new-trimmer.mp3

रामकृष्ण परमहंस के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर सैकड़ों युवक उनसे मिलने के लिए आते रहते थे। एक बार एक अशांत-सा दिखने वाला युवक उनके पास पहुंचा।

वह रामकृष्ण से व्यग्रता भरे स्वर में बोलाः महाराज मुझे अपना शिष्य बना लीजिए। मुझे गुरु मंत्र दीजिए। रामकृष्ण ने युवक की परेशान आंखों में झांकते हुए कहाः तुम्हारे परिवार में कितने सदस्य हैं युवक! क्या तुम अकेले हो?

युवक बोलाः मेरे परिवार में और कोई नहीं सिर्फ मेरी बूढ़ी मां है। परमहंस थोड़े चिंतित हो गए। रामकृष्ण ने पूछाः लेकिन मुझसे गुरु मंत्र लेकर तुम संन्यासी क्यों बनना चाहते हो? युवक ने उत्तर दियाः मैं इस संसार के मायाजाल से मुक्ति चाहता हूँ।

रामकृष्ण ने युवक को समझायाः अपनी बेसहारा वृद्धा मां को असहाय छोड़ दोगे तो तुम्हें मुक्ति नहीं मिलेगी। तुम्हें वास्तविक मुक्ति तो तभी मिलेगी जब तुम अपनी लाचार मां की सेवा करोगे। इसी में तुम्हारा कल्याण है। मुक्ति कहीं बाहर नहीं है। सेवा के द्वारा आंतरिक संतोष हासिल करना ही मुक्ति है।

Exit mobile version