India Ground Report

motivation story: मां के लिए गुलाब

राह चलते एक आदमी ने फूलों की दुकान को देखते हुए अपनी गाड़ी को रोका और दुकानदार के पास गया और अपनी मां के लिए फूल भेजने के लिए कूरियर भेजने का निवेदन किया। इतने में एक छोटी बच्ची वहा आयी और उस आदमी से बोली अंकल मै अपनी मां के लिए लाल गुलाब खरीदना चाहती हूं। लेकिन मेरे पास 2 रुपए कम पड़ रहे हैं। इसलिए अगर मेरी 2 रुपए की मदद कर दें, तो मैं इन फूलों को खरीद सकती हूं।

यह सुनकर वह व्यक्ति मुस्कुराया और बोला ठीक है तुम खरीद लो। 2 रुपए मैं दे देता हूं, फिर जैसे ही वह व्यक्ति फूलों का आर्डर देने के पश्चात वहां से जाने लगा, तो लड़की बोली आप आगे जा रहे हैं, तो मुझे भी आप अपने गाड़ी से पास में छोड़ देना, तो व्यक्ति उस लड़की को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और कुछ देर चलने के बाद वह लड़की एक कब्रिस्तान के पास रुकी और बोली मेरी मां यही रहती है। इसके बाद वह लड़की कब्रिस्तान में जाने लगी तो उत्सुकतावश वह व्यक्ति भी उस लड़की के पीछे पीछे चल दिया, तो देखा की एक कब्र पर वह लड़की फूलों को सजा रही है और फिर कब्र से लिपट गयी।


जिसे देखकर उस व्यक्ति की आखें खुल गयी वह अब समझ चुका था कि अपनों के खोने का क्या गम होता है और वह व्यक्ति तुरंत वहा से वापस फूलों की दुकान पर गया और अपना कूरियर का आर्डर निरस्त करके खुद फूलों का गुलदस्ता लेते हुए अपने हाथों से मां को देने के लिए निकल पड़ा।

Exit mobile version