
लोकसभा में बहस चल रहीं थी। सदस्यों ने फखरुद्दीन अली अहमद से कई बेतुके सवाल पूछे। उनमें से एक सवाल यह भी था, “क्या यह सच है कि आपने सोलह साल की लड़की से विवाह किया है?”
उन्होंने स्वीकार किया कि यह सच है। उनके मुंह से इतना निकलना था कि क्या कांग्रेसी और क्या विरोधी सभी सदस्य सकते में आ गये। तभी उन्होंने धीरे से कहा, “लेकिन चालीस साल पहले।” इसके बाद क्या हुआ होगा, इसका अंदाज आप स्वयं लगा सकते हैं।