
Mother’s Day : मदर मैरी कांवेंट स्कूल में सम्मानित किए गए अभिभावक

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़ : मदर्स डे पर जनपद में विविध आयोजन हुए। संडे की छुट्टी के बावजूद मदर्स डे पर कुछ विद्यालय खुले और बच्चों की मौजूदगी में उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इसी क्रम में मातृ दिवस पर मदर मैरी कांवेंट स्कूल लालगंज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मदर मैरी स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने मदर्स डे पर प्रकाश डाला। कहा कि भारतीय संस्कृति में मां का साक्षात देवी तुल्य माना गया है। मां ही हमारी पहली शिक्षक होती हैं। मातृ दिवस पर यहां उपस्थित सभी अभिभावकों को सम्मानित करने का जो सौभाग्य मिला है, उसके लिए विद्यालय परिवार सभी का कृतज्ञ है।
प्रिंसिपल शबाना खान ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। छोटे-छोटे बच्चों ने बिना किसी पूर्व तैयारी के ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में कमलेश गिरि कमल और कवि कौस्तुभ राज ने अपनी रचनाओं के जरिए मां की महत्ता का बखान किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सुनील यादव, शिवशंकर, प्रवेश सरोज, प्रदीप सिंह, कल्पना शुक्ला, मनीषा सिंह, कनीज फातिमा, गुंजन शुक्ला, आकृति त्रिपाठी, शुभी जायसवाल आदि मौजूद रहे।