India Ground Report

सुबह आती है

https://www.indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/08/poem-alka-trimmed.mp3

हर दिन सुबह आती है
रात के गुजरने के
ठीक पहले
जैसे बड़ी जल्दी
पड़ी हो उसको
उन अंधेरों को मिटाने की
फैला रखा था
जिसे रात ने
आसमान पर
पूरे एकाधिकार से
एक योद्धा की तरह
वह जीत जाना
चाहती है लड़कर
उस तमस से
खोलकर बिखरा देना
चाहती है अपनी
सुनहरी अलकों को
क्षितिज के आखिरी बिंदु तक
हर दिन सुबह आती है
अपनी रेशमी किरणों की
चतुरंगिणी सेना लिए
और छोड़ देती है
उन्हें हर ओर
हर सोते को जगाने के लिए
अब कहीं कोई
शेष नहीं है साक्ष्य
निशीथ की कालिमा की
चारों तरफ पसरा है
प्रकाश …..बस प्रकाश।

कवि-अलका ‘सोनी’ (23 नवंबर 1986-) बर्नपुर, पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, उनका जन्मस्थान झारखंड (भारत) है । उनकी शिक्षा बी. ए. ( हिंदी प्रतिष्ठा ), एम. ए. ( हिंदी ), बी. एड. है । देश विदेश के अनेक बड़े समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में उनकी रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है । उनकी रुचियां लेखन, अध्ययन, बागवानी व संगीत सुनना हैं ।

Exit mobile version