India Ground Report

Morena : कब्र खुदवाकर निकाले दो बच्चों के शव

नवजातों की हत्या कर दफनाने की आशंका

मुरैना : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्वजीत का पूरा गांव में स्थित श्मशान घाट में बीती रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर नवजात शिशुओं को दफनाने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्र खुलवाने के पश्चात दो नवजात शिशुओं के शव बरामद किए। बच्चों के शवों का रविवार को पोस्ट मार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि रविवार की सुबह सर्वजीत का पुरा के ग्रामीणों ने सूचना दी कि बीती रात्रि दो अज्ञात लोग श्मशान घाट पर आए और दो कब्र खोदकर कुछ दफना गए हैं। आशंका कुशंकाओं के चलते थाना प्रभारी द्वारा तत्काल सब इंस्पेक्टर कपिल पाराशर एवं पुलिस बल को मौके पर पहुंचाया एवं नायब तहसीलदार को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराकर कब्र खोदी गई, जिसमें से दो नवजात शिशुओं के शव बरामद हुए हैं। नवजात शिशु हाल ही के बताए गए हैं। नवजात बच्चों के शरीर भी लगभग सही थे। कब्र में से नवजात शिशुओं के निकलने के पश्चात ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इधर पुलिस द्वारा दोनों नवजात शिशुओं का पीएम कराकर फिर से उन्हें दफना दिया गया है। अब पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version