India Ground Report

तुम्हे प्यार करने से ज्यादा मुश्किल है

तुम्हे प्यार करने से ज्यादा मुश्किल है
तुम पर कविता लिखना।

तुम्हे थोड़ा सरल हो जाना चाहिए
तुम तो जानती ही हो कि मुझे गणित बिल्कुल नहीं आती है,

बस एक सीधी रेखा खींच लेता हूं,

तुमने ही सिखाया था कि एक और एक मिलकर एक होते हैं,
दो नहीं होते हैं और न ग्यारह,

यह कहते हुए तुमने एक सीधी रेखा खींच दी थी,

अब इस रेखा पर तुम कहीं नहीं दिखती हो
मैं यही एक सिरे पर सदियों से खड़ा हूं …प्रतीक्षारत!!

-पंकज मिसरा

Exit mobile version