India Ground Report

Moradabad : सप्ताह भर पहले गायब हुईं दो बहनें अचानक पहुंची थाने, होगी पूछताछ

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के एक गांव से सप्ताह भर पहले दो बहनें गायब हो गई थी। रविवार शाम अचानक दोनों बहनें थाने पहुंच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में आई दोनों छात्राएं अभी काफी घबराई हुई, उन्हें महिला सिपाहियों की देखरेख में बैठा दिया है। दोनों जब नॉर्मल हो जाएगी, तब उनसे पूछताछ की जाएगी।

थाना छजलैट क्षेत्र के गांव की निवासी एक युवती की शादी पांच पहले अमरोहा क्षेत्र के गांव में हुई थी। शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए। वह एक वर्ष से दोनों बच्चों को छोड़ अपने मायके में ही रह रही थी। एक सप्ताह पूर्व वह अपनी छोटी बहन 16 वर्षीय को लेकर अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। थाना पुलिस ने कई युवकों से पूछताछ भी की थी लेकिन उनका कहीं पता नहीं लगा। रविवार शाम अचानक दोनों बहनें घबराई हालत में थाने पहुंची।

थाना अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद ही सही बात पता चलेगी। अभी दोनों घबराई हुई है उन्हें महिला सिपाहियों की देखरेख में बैठा दिया है। दोनों जब नॉर्मल हो जाएगी, तब उनसे पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version