India Ground Report

Moradabad : एक माह से गायब लापता युवक की तलाश जारी, पिता ने पुलिस पर लगाया है बेटे को गायब करने का आरोप

लापता युवक को संपत्ति विवाद में थाने लाया गया था और शांतिभंग में चालान करके छोड़ दिया गया : सीओ

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बहेड़ी ब्रम्हनान निवासी युवक के एक माह से गायब होने के बाद तलाश तेज है। लापता युवक के पिता ने पुलिस पर अपने बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापता युवक को पुलिस थाने लेकर आई थी और शांति भंग में उसका चालान करके उसे छोड़ दिया था।

भोजपुर के गांव बहेड़ी ब्रम्हनान निवासी अब्दुल खालिक ने बताया कि बीती 5 अगस्त को भोजपुर थाना पुलिस उनके बेटे गुलाब नबी को घर से पकड़ कर अपने साथ ले गई थी जब से उनका बेटा गायब है। पीड़ित पिता ने भोजपुर थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस कर्मियों पर दबंगों की मिलीभगत से अनहोनी की आशंका व्यक्त की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा राजेश तिवारी ने मामले में बताया कि आरोपित गुलाब नबी को संपत्ति विवाद के मामले में थाने लाया गया था। इसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया है। पुलिस रिकाॅर्ड में इसके साक्ष्य भी हैं। पुलिस पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। थाना पुलिस की एक टीम लापता युवक की तलाश कर रही है। जल्द ही उसकी बरामदगी कर खोज ली जाएगी।

Exit mobile version