India Ground Report

Moradabad : मेगा रेल टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 10,18,580 रुपये का रेल राजस्व अर्जित

मुरादाबाद रेल मंडल के 17 रेलवे स्टेशन पर अभियान के दौरान पकड़े 1962 बेटिकट यात्री

मुरादाबाद : उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पूरे मंडल के 17 रेलवे स्टेशन पर व्यापक रूप से मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पूरे मण्डल द्वारा कुल 1973 केस द्वारा 10,18,580 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया। जिसमें गंदगी करने वाले 11 यात्रियों से 1950 रुपये का रेल राजस्व और अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 1962 यात्रियों से 10,16,630 रुपये का रेल राजस्व वसूला गया।

सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह के नेतृत्व में डीसीआईटी जोगिन्दर पाल सिंह के साथ 137 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 27 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से मंडल के 17 रेलवे स्टेशन जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ तथा चंदौसी रेलवे स्टेशन पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाते हुए मण्डल में कुल 118 गाड़ियों को चेक किया।

डीआरएम राज कुमार सिंह ने कहा कि बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करना तथा गंदगी एवं सार्वजानिक स्थल पर धूम्रपान करना अपराध हैं। इसलिए नियमानुसार ही टिकट लेकर यात्रा करें तथा रेल परिसर एवं गाड़ियों में गंदगी एवं धूम्रपान न करें।

Exit mobile version