India Ground Report

Moradabad : दुष्कर्म और अश्लील वीडियो के मामले में कप्तान ने दिए जांच के आदेश

थाना सिविल लाइन एसएचओ करेंगे जांच
मुरादाबाद : (Moradabad)
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक युवती द्वारा बीते दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में थाना कटघर क्षेत्र निवासी एक एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर सिविल लाइंस के अगवानपुर में दुष्कर्म करने और आरोपित युवक के साथी द्वारा मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत की थी। पीड़िता के अनुसार आरोपित ने शिकायत करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी थी। सोमवार को एसएसपी हेमराज मीणा ने थाना सिविल लाइंस प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में बताया था कि कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक का उसके घर पर आना-जाना था। इसी दौरान आरोपित ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपित उससे बातचीत करने लगा था।

उसने युवती को नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ मई को नवीन नगर में बुला लिया था। इसके बाद आरोपित उसे रेलवे स्टेशन के सामने होटल में ले गया और खाना खिलाया। इसके बाद उसे बाइक पर बिठाकर साक्षात्कार दिलाने का झांसा देकर कांठ रोड पर लाया। इस दौरान मैनाठेर क्षेत्र में रहने वाला आरोपित का दोस्त भी आ गया। दोनों आरोपित उसे अगवानपुर क्षेत्र में गन्ने के खेत में ले गए। इस दौरान आरोपित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके साथी ने मोबाइल से घटना का अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ब्लैकमेल कर रहे हैं। एसएसपी ने आज सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version