India Ground Report

Moradabad : जहरीले पदार्थ के सेवन से उपचार के दौरान छात्रा की मौत, परिजनों ने शोहदे पर लगाया आरोप

पीड़ित परिजनों का आरोप आरोपित उनकी बेटी के निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था

मृतक छात्रा के गुस्साए परिजन शव लेकर थाना मुगलपुरा पहुंचे किया हंगामा

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में जहरीले पदार्थ के सेवन से शनिवार को एक छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्रा के परिजनों ने एक शोहदे पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर छात्रा को पिलाने का आरोप लगाया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आरोपित उनकी बेटी के निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था। आज शाम को मृतक छात्रा के गुस्साए परिजन उसका शव लेकर थाना मुगलपुरा पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर खूब हंगामा किया। पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना मुगलपुरा प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी मृतका के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली हैं, तहरीर मिलते ही अवाश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना मुगलपुरा क्षेत्र में बीते गुरुवार को अस्पताल में भर्ती एक छात्रा के परिजनों ने पुलिस की मदद न मिलने पर उसकी बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में छात्रा दर्द से तड़पती दिख रही है और कह रही कि जब वह स्कूल से लौट रही थी तो रास्ते में रोककर आरोपित युवक उससे छेड़खानी करने लगा। उसने दादी को फोन कर शोहदे हरकत बताई और तुरंत मौके पर आ जाने को कहा। शोहदे ने उसका मोबाइल छीन लिया और पिता-भाई को जान से मार देने की धमकी देने लगा। उसने युवती से उसके निजी फोटो भी पिता को दिखा देने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। छात्रा का कहना है कि उसके प्राइवेट फोटो की वजह से ही शोहदा उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

वहीं युवती ने अस्पताल में अपने परिवार के लोगों को बयान दिया कि शोहदा उसके साथ जबरदस्ती भी कर रहा था। घटना के दौरान रास्ते से शोहदा उसे उठाकर जबरन एक होटल में ले गया, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में विषैला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। फिर वह शोहदा उस युवती को बेहोशी की हालत में उसके घर के पास छोड़ गया। युवती की दादी को घटना स्थल पर पहुंचने में देर हो चुकी थी। परिवार के सामने युवती ने उस शोहदे का नाम भी बताया है। दादी फूलजहां ने बताया कि पोती के हाल को देखकर उसने अपने बेटे को फोन कर बुलाया और उस जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। अस्पताल लाते समय युवती को काली-काली कई उल्टियां भी हुईं।

दादी ने बताया कि उसकी पोती को शोहदा काफी दिनों से परेशान कर रहा था। शोहदा लालबाग का रहने वाला है। पूछने पर दादी ने बताया कि उसकी पोती शोहदे के बारे में घर बताती थी तो वह लोग थाने पर शिकायत करने को कह रहे थे, जिस पर पोती कहती थी कि दादी परेशान न हो, मुहल्ले में लोग जानेंगे तो बदनामी होगी और वह खुद उस शोहदे को सबक सिखा देगी। लेकिन शनिवार की दोपहर छात्रा की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। छात्रा की मौत से गुस्साए परिजन शव लेकर मुगलपुरा थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि बीती 20 जुलाई को छात्रा को परिजनों अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां आज दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में आरोपित युवक की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही हैं। बाकी परिजनों की ओर से आने वाली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी।

Exit mobile version