India Ground Report

Moradabad: देहरादून के एक ही परिवार के चार लोगों की मुरादाबाद सड़क हादसे में मौत

मुरादाबाद:(Moradabad) जनपद के कांठ थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रारांभिक जानकारी मिली है कि एक परिवार देहरादून से कार में बैठकर मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। थाना कांठ क्षेत्र स्थित रसूलपुर क्रॉसिंग के पास खड़े ट्रक से कार टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार संगीता रस्तोगी, आशिका रस्तोगी (19), यश रस्तोगी (26), आरती रस्तोगी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,कार चला रहे अतुल रस्तोगी और उसकी बहन मानवी रस्तोगी गंभीर रुप से घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के हैं और देहरादून के थाना तिलक रोड के गढ़ मकान नंबर 13 जी मोहल्ला डांडीपुर के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version