India Ground Report

Moradabad : दिव्यांग महिला ने भाई और भाई के साले पर लगाया मारपीट व धमकी देने का आरोप, चार पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव निवासी दिव्यांग युवती ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार को उसके भाई व भाई के साले ने अन्य लोगों ने उसकी बैसाखी छीन कर उसके साथ मारपीट की। साथ ही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों तो ने उसे घर छोड़कर न जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर आज थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव निवासी दिव्यांग शबाना ने बीते दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे अपने घर में थी। इसी दौरान वहां उसका भाई नूर हसन और भाई के साले कासिम, नाजिम व आरिफ निवासी रतनपुर कलां ने बैसाखी छीनकर जमीन पर गिराकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसके अलावा पीड़िता को धमकी दे रहे कि तू घर छोड़कर कहीं चली जा नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। मेरे पति के साथ भी मुझे रहने नहीं दे रहे हैं। मेरे पति की जान माल के दुश्मन बन गए हैं। उक्त लोगों ने मेरा मोबाइल और पैसे भी छीन लिए हैं। इन सभी से मुझे अपनी जान का खतरा बना हुआ है। दिव्यांग युवती ने कहा कि मैंने थाना पाकबड़ा पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने शिकायत को नजर अंदाज कर दिया। एसएसपी के आदेश पर पाकबड़ा पुलिस ने शनिवार को मामले में आरोपित नूर हसन, कासिम, नाजिम और आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।

Exit mobile version