मुरादाबाद : (Moradabad) थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर एमडीए कार्यालय के सामनमंगलवार ईंट भट्टा मजदूर का शव रखकर जाम लगाना लोगों को मंहगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मझोला के एसआई की तहरीर पर मंगूपुरा गांव के प्रधान और छह लोगों को नामजद करते हुए 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मझोला के मंगूपुरा निवासी टिंकू सिंह उर्फ भूरा (30) पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर कला भट्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पत्नी और परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया था। पोस्टमार्टम में दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि हुई थी। पीएम के बाद परिवार वालों ने एमडीए आफिस के पास दिल्ली हाईवे पर शव रखकर जमकर हंगामा किया था। भट्ठा मालिक व ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इससे हाईवे पर जाम के हालात बन गए थे। पाकबड़ा इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव व मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने समझाकर किसी तरह यातायात सुचारु कराया था।
बुधवार को एसआई रामरतन की तहरीर पर मंगूपुरा गांव के प्रधान प्रेमचंद्र, अनुज जाटव, देवेंद्र, छोटे, दिलीप, विपिन निवासी मंगूपुरा समेत 50 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्स्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि जल्द ही जाम लगाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।