India Ground Report

Moradabad : फर्जी ऑनलाइन लोन के नाम पर चलने वाले कॉल सेंटर का खुलासा, दो आरोपित महिलाएं गिरफ्तार

आरोपित महिलाएं लोन कराने के नाम पर झांसा देकर लोगों से आवश्यक प्रपत्र और एडवांस लेती थीं

मुरादाबाद : पुलिस अधीक्षक नगर और सीओ सिविल लाइन ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में थाना मझोला पुलिस द्वारा फर्जी ऑनलाइन लोन के नाम पर चलने वाले कॉल सेंटर का खुलासा किया है। एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर चलने के आरोप में दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनके चार साथी अब भी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि थाना मझोला पुलिस को पुतलीघर किराए के पास राज फैशन शॉप के ऊपर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां छापा मारा तो वहां पर थाना मुगलपुरा क्षेत्र निवासी नूरी परवीन और मिलन विहार निवासी संगीता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 04 क्रेडिट-डेबिट कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 55 ग्राहकों के मोबाइल नंबरों की सूची और आठ रजिस्टर बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपित महिलाओं ने बताया कि वह काफी समय से फर्जी ऑनलाइन लोन कराने का झांसा देकर लोगों से संपर्क करती हैं। ऑनलाइन औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर झांसे में आने वाले व्यक्तियों से आवश्यक प्रपत्र केवाईसी तैयार कराने के बहाने अपने निश्चित खाता नंबरों में पैसे मंगवा लेती हैं। इसके बाद वह लोगों के फोन उठाने बंद कर देती हैं।

उन्होंने आगे बताया कि थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लालूवाला निवासी नमन, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ही नन्नू वाला निवासी कवेंद्र मोबाइल नंबरों का डाटा एकत्र करके रामपुर के थाना स्वार क्षेत्र के कुंदरी निवासी रवि कुमार को देते हैं। इसके बाद रवि कुमार वह डाटा थाना सिविल लाइन स्थित रेलवे हरथला कॉलोनी पटेल नगर निवासी योगेश के पास पहुंचाता है। आरोपित योगेश के पास आई मोबाइल नंबरों की सूची का नाम उन्हें मिलता है।

सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दोनों महिलाओं के साथ चार व्यक्ति नमन, कावेंद्र, रवि कुमार और योगेश अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपित महिलाओं को आज शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।

Exit mobile version