India Ground Report

Mirzapur : लेखपाल की गैरकानूनी कारगुजारी से महिला सरकारी सुविधा से वंचित, लेखपाल निलंबित

मीरजापुर : लेखपाल की गैरकानूनी कारगुजारी से महिला को सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ा तो वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने सोमवार की रात उक्त लेखपाल को निलंबित कर दिया। मामला कोन ब्लाॅक के श्रीपट्टी गांव का है।

दरअसल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सोमवार को कोन ब्लाॅक के तिलठी गांव में बाढ़ राहत चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्या सुन रही थीं। उसी समय श्रीपट्टी गांव के ग्राम प्रधान शंभूनाथ यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत कर आरोप लगाया कि गांव निवासी प्रभा देवी पत्नी अशोक कुमार का लेखपाल जगदीश सिंह पटेल ने एक माह के अंदर तीन आय प्रमाण पत्र दिया है। इसमें लेखपाल ने अलग-अलग आय रिपोर्ट दर्शाया है। इस कारण महिला को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ा है।

मल्लेपुर गांव के लवकुश शुक्ला ने भी संबंधित लेखपाल जगदीश सिंह पटेल पर इसी प्रकार का आरोप लगाया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तहसीलदार सदर को लेखपाल की कार्यप्रणाली की जांच करने का निर्देश दिया। हालांकि सोमवार की रात ही कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया।

Exit mobile version