India Ground Report

Mirzapur: कारागार मंत्री ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को बांटी सुन्दर कांड की प्रतियां

मीरजापुर:(Mirzapur) अपने अपराधों की सजा काट रहे बंदियों से मिलने जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति रविवार की शाम जिला कारागार मीरजापुर पहुंचे। जेल गेट परिसर में बंदी रक्षक ने उन्हें सलामी दी। जेल में सजा काट रहे बंदियों को सुंदरकांड की प्रतियां बांटी।

कारागार मंत्री (Prison Minister) ने जिला जेल का निरीक्षण किया और बंदियों से संवाद स्थापित कर उन्हें अपराध से विमुक्त होने के लिए प्रेरित किया। बंदियों में सुंदर काण्ड और श्रीहनुमान चालीसा का वितरण किया। बंदियों को अपराध छोड़ने का संकल्प दिलाया। बंदी मंत्री से बात कर भावुक होकर रोने लगे।

प्रभारी जेल अधीक्षक अरुण मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बंदियों ने कारागार की सभी व्यवस्थाओं की मंत्री के समक्ष प्रशंशा की। मंत्री भी कारागार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।

Exit mobile version