India Ground Report

Mirzapur : महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे मीरजापुर के उद्यमी, फूड एक्सपो लखनऊ में लगाएंगे स्टॉल

मीरजापुर : लखनऊ में आयोजित होने वाले उद्यमी महासम्मेलन में मीरजापुर के भी उद्यमी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए सोमवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मीरजापुर चैप्टर (आईआईए) की मंथन बैठक हुई। उद्यमियों ने महासम्मेलन में जाने के लिए सहमति जताई। अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल ने जीएसटी के नोटिस के मुद्दे पर भी विचार किया। जीएसटी की परेशानी के संदर्भ में पत्रक ज्वाइंट कमिश्नर को देने पर भी चर्चा हुई। मंडलीय सचिव मोहनदास अग्रवाल, आशीष बुधिया, नरेश सिंह, अधिराज दत्ता आदि ने आगामी एक, दो व तीन दिसम्बर को फूड एक्सपो लखनऊ विंध्याचल मंडल की ओर से स्टाल लगाने के लिए भी सहमति जताया।

Exit mobile version