India Ground Report

Mirzapur: भूसे के ढ़ेर में मिला बारात से लापता युवक का शव

मीरजापुर:(Mirzapur) ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र (Drummondganj police station area) के नौगवां गांव में दो दिन पूर्व बरात से लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को घर से आधा किलोमीटर दूर खलिहान स्थित मड़हे में रखा भूसा के ढ़ेर में पाया गया।

नौगवां गांव निवासी अजय कुमार का शव घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर खलिहान में मड़ाई कर रखे भूसे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता पहलोदी ने गुरुवार को बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट ड्रमंडगंज थाने में दर्ज कराई थी।

Exit mobile version