India Ground Report

Mirzapur : विंध्य क्षेत्र की घाटों पर दिखेंगी गंगा अवतरण एवं मां विंध्यवासिनी कथा की कलाकृतियां

मीरजापुर : विंध्याचल के घाटों की दीवारों पर जल्द ही गंगा अवतरण व मां विंध्यवासिनी के कथाओं पर आधारित आकर्षक कलाकृतियां दिखेंगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के सावन माह में घाटों के सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसके लिए बीएचयू दृश्य कला संकाय के पूर्व छात्र सुनील मौर्य की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम घाटों पर सीमेंट म्यूरल से कलाकृतियां बना रही है।

इन कलाकृतियों में गंगा अवतरण व मां विंध्यवासिनी की कथाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसमें भागीरथी की तपस्या, शिव की जटा में मां गंगा, मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण, सौम्य रूप में मगर पर सवार मां गंगा एवं मां विंध्यवासिनी, मां अष्ठभुजा व मां काली खोह से जुड़ी अनंत कथाओं का चित्रण किया जा रहा है। इन कलाकृतियों को बनाने के लिए बीएचयू वाराणसी के पूर्व छात्र एवं फ्रीलांसर आर्टिस्ट सुनील मौर्य के नेतृत्व में रमेश चन्द, गौतम, राज करन सौरभ, संदीप व बादल आदि कलाकार मेहनत कर रहे हैं।

Exit mobile version