India Ground Report

Meerut : तीन दिन से लापता युवक की हत्या, खेत में दबा मिला शव

मेरठ : फलावदा थाना क्षेत्र के बहजादका गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में दबा हुआ मिला। युवक 12 सितम्बर से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

फलावदा थाना क्षेत्र बहजादका गांव निवासी अजय का पुत्र उत्तमवीर 12 सितम्बर को घर से लापता हो गया था। इसके बाद से ही परिजन उत्तमवीर की तलाश में जुटे थे। कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने फलावदा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को गांव में खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो परिजनों ने उसकी पहचान उत्तमवीर के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, शव के गले में चोट के निशान हैं। परिजनों से बातचीत के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version