
Meerut : सड़क पर गिरे बाइक सवार को वाहन ने रौंदा, हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मेरठ: (Meerut) हेलमेट पहनना कितना जरूरी होता है, बावजूद इसके बाइक सवार इससे गुरेज करते हैं। हेलमेट नहीं पहनने के ही कारण एक हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। यह हादसा ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में आज सुबह लिसाड़ी रोड पर हुआ। बताया जाता है कि बाइक सवार ई-रिक् शा की चपेट में आकर गिर गया था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक टेंपो ने उसे रौंद दिया। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक एक बाइक सवार बुधवार सुबह साढ़े दस बजे लिसाड़ी रोड से कहीं जा रहा था। इसी दौरान समर गार्डन कालोनी के पास ई-रिक् शाचालक ने बाइक सवार कोसाइड मार दी। इससे बाइक सवार गिर पड़ा और इसी दौरान पीछे से आ रहे एक टेंपो की चपेट में आ गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को चीरघर भेजा। पुलिस ने घटना कीजानकारी आसपास के लोगों सेली। उक्त घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के मुताबिक यदि बाइक सवार ने हेलमेट पहना होता तो आज वह हम सभी के बीच होता। उसकी जान नहीं जाती। पुलिस ने ई-रिक्शा और दूसरे वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।