India Ground Report

Meerut : बैनर पर लिखी शायरी को लेकर आपस में भिड़े शिया और सुन्नी

मेरठ : फलावदा थाना क्षेत्र के महलका गांव में बैनर पर लिखी शायरी को लेकर मुस्लिम सम्प्रदाय के शिया और सुन्नी लोग आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभाला और आपत्तिजनक बैनर को हटवाया।

मोहर्रम का चांद देखने के बाद गांव महलका बस स्टैंड के पास स्थित इमामबाड़े पर गुरुवार को शिया लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी। इस दौरान इमामबाड़े पर एक बैनर लगाया गया। बैनर पर लिखी कुछ पंक्तियों पर मुस्लिम संप्रदाय के सुन्नी पक्ष के लोगों ने ऐतराज जताया और हंगामा कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनमें कहासुनी हो गई।

गांव में तनाव व्याप्त होता देखकर किसी व्यक्ति ने फलावदा पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। सूचना मिलने पर सीओ मवाना उदय प्रताप और थाना प्रभारी फलावदा मनीष शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। सुन्नी पक्ष के लोगों ने बैनर पर लिखी शायरी की पंक्तियों पर ऐतराज जताया। पुलिस ने लोगों को समझाया। इसमें गांव के गणमान्य लोगों ने बीचबचाव करके मामला शांत कराया। बैनर पर लिखी पंक्तियों को हटा दिया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version