India Ground Report

Meerut : हिन्दू नर्स को कश्मीर भगा ले गया मुस्लिम युवक, मुकदमा दर्ज

मेरठ: (Meerut) कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक हिन्दू नर्स को मुस्लिम युवक अपने साथ जम्मू-कश्मीर ले गया। परिजनों ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और बेटी की सुरक्षा की मांग की।

मेरठ के एक अस्पताल में हिन्दू नर्स काम करती थी। वहां पर एक मरीज के साथ आए तीमारदार से नर्स को प्यार हो गया। इसके बाद तीमारदार अपने साथ नर्स को जम्मू-कश्मीर ले गया। बेटी के गायब होने पर परिजनों ने कंकरखेड़ा थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसकी सुरक्षा की गुहार लगाई। जब मेरठ पुलिस युवती को तलाशते हुए कश्मीर पहुंची तो युवती ने अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताकरअपनी सुरक्षा की अपील कर दी। परिजन अपनी बेटी को वापस लाना चाहते हैं, लेकिन युवती अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ कश्मीर में ही रहना चाह रही है। नर्स को लेकर जाने वाला जुनैद नामक युवक अनंतनाग में हेयर सैलून चलाता है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा अजय कुमार ने बताया कि युवती ने खुद को परिवार से खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version