India Ground Report

Meerut : विशेष स्क्रीकिंग के जरिए दिखाई गई फिल्म ‘वीर सावरकर’

मेरठ : मेरठ चलचित्र सोसाइटी एवं तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की विशेष स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद फिल्म के बारे में चर्चा की गई।

तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान में शनिवार को रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की विशेष स्क्रीनिंग और फिल्म चर्चा का आरंभ मेरठ चलचित्र सोसाइटी के सचिव अम्बरीश पाठक ने किया। दो घंटे 55 मिनट अवधि की राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत इस फिल्म का विभिन्न आयु वर्गों और प्रोफेशन के दर्शक समूह द्वारा मनोयोग से अवलोकन किया गया। इसके बाद फिल्म के विभिन्न आयामों जैसे फिल्म के कथानक में दर्शाए गए देश, कालखंड, समय-परिस्थिति इत्यादि पर रोचक चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत दर्शकों ने अपने-अपने विचार वयक्त किए। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी अनीता पुरी ने कहा कि वीर सावरकर के विचार व व्यक्तित्व को यह फिल्म बहुत ही बारीकी से सामने लाती है।

डॉ.नूपुर शैलेंद्र ने कहा कि भारतीय समाज होने के नाते हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि वीर सावरकर जैसी फिल्मों को हम सबको प्रयासपूर्वक परिवार सहित देखना चाहिए, ताकि राष्ट्रवाद के विचार को हम स्पष्ट तरीके से समझ सकें।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने इंग्लैंड में रहते हुए वीर सावरकर द्वारा किए गए कार्यों के बारे में अनेक जानकारियां साझा कीं। सेवानिवृत शिक्षक एवं चिंतक सुमंत डोगरा ने बताया कि एक बार सावरकर जी मेरठ भी आये थे। संजीव पुंडीर ने भी वीर सावरकर के बारे में अपने विचार रखें।

तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान के निदेशक डॉ.प्रशांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विभाग सदैव ही इस प्रकार की गतिविधियों जिनसे युवा पीढ़ी व समाज में भारत व भारतीयता के विचार का प्रवाह होता हैं,सदैव ही प्रोत्साहित करता है और आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर संस्कार भारती के विभाग संयोजक डॉ.शीलवर्धन,डॉ.दीपिका वर्मा,राकेश कुमार,बीनम यादव आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version