India Ground Report

Meerut : दरोगा की धमकी के बाद पीड़ित परिवार से मिले पूर्व आईपीएस

मेरठ : सदर बाजार थाना क्षेत्र में दरोगा द्वारा लड़के को ठोक देने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ रहा है। गुरुवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पीड़ित परिवार से मिलकर कानूनी तौर पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर गुरुवार को मेरठ में पीड़ित परिवार के मुखिया शैलेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे। घर पहुंचकर उन्होंने कैंट बोर्ड द्वारा तोड़ा गया मकान देखा। इसके बाद पीड़ित शैलेंद्र से बात कर सारा प्रकरण समझा। शैलेंद्र ने बताया कि उनका परिवार इस मकान में 30 साल से ज्यादा समय से किराए पर रह रहा है। हाईकोर्ट से वे इस मकान का केस जीत चुके हैं। मकान में रहने के लिए लाईसेंसी तौर पर मान्य हैं। इसके बावजूद कैंट बोर्ड की टीम ने बिना किसी नोटिस और पूर्व सूचना के अचानक आकर उनके घर को तोड़ दिया।

शैलेंद्र ने बताया कि छावनी की टीम अपने साथ पुलिस को लेकर आई थी। उस समय घर पर ताला लगा था। पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि परिवार कानूनी रूप से अपने लिए न्याय मांगने का अधिकारी है। कानूनी रूप से परिवार की मदद की जाएगी। इस मामले में पीड़ित परिवार को एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।

अमिताभ ठाकुर ने मेरठ के एसएसपी से आरोपित दरोगा को निलंबित करके मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके बाद अमिताभ ठाकुर राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन से हुए हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। यहां से धनपुर गांव में गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

Exit mobile version