India Ground Report

Meerut : रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगने वाले भाई-बहन गिरफ्तार

मेरठ : पैसों को दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले भाई-बहन की जोड़ी को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपितों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

मेरठ की सिविल लाइन्स थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार को मेरठ में मवाना बस अड्डे पर पेट्रोल पंप के पास से एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अमरोहा के मोहल्ला बली सराय थाना निवासी संजीव और सोनिका के रूप में हुई। यह दोनों सगे भाई-बहन है। इनके पिता राजेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई है। पिता की मौत के बाद दोनों भाई-बहन ठगी करने लगे। रकम दोगुनी करने का लालच देकर दोनों भाई-बहन लोगों से पैसा ठगते थे। इन दोनों ने प्रदेश के कई जिलों में ऑफिस खोले हुए थे और अब तक करोड़ों की ठगी कर चुके है। कई थानों में दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दोनों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। एसओजी टीम भी इन आरोपितों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है।

Exit mobile version