India Ground Report

Meerut: मेरठ में कूड़े के ढेर से बैग में नवजात बच्‍ची मिली

Meerut

मेरठ : (Meerut) मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र (Kharkhauda police station area of Meerut district) में शुक्रवार को कूड़े के ढेर से एक बैग में एक नवजात बच्‍ची मिली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को खरखौदा थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित ढलाव घर में नवजात बच्‍ची के मिलने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नवजात बच्ची को शहर के गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी प्रारंभिक जांच की। इसके बाद बच्ची को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची करीब एक दिन की है और उसका वजन एक किलोग्राम 800 ग्राम है।

बताया जा रहा है कि कूड़ा बीनने वाले लोग जब ढलाव घर पहुंचे, तो उन्हें कूड़े के ढेर में बैग से बच्ची के रोने की आवाज आई और उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवजात बच्ची थी। खरखोदा पुलिस ने बताया कि बच्ची को ढलाव घर में छोड़ने वाले व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version