India Ground Report

Meerut : मुजफ्फरनगर में घर में मिला 50 कुंटल मिलावटी घी, नमूने भरे

मेरठ : मुजफ्फरनगर जनपद के रोहाना कला थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव में खाद्य विभाग के छापे में एक घर में 50 कुंटल घी मिला। जिसमें पशुओं की चर्बी मिले होने की आशंका है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने घी के नमूने भरकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग को बहेड़ी गांव में रियाज अली के यहां मिलावटी घी का कारोबार होने की शिकायत मिल रही है। एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रियाज अली के घर में छापेमारी की। इस छापेमारी में अलग-अलग ड्रमों में भरा हुआ 50 कुंटल घी बरामद हुआ। इस घी में पशुओं की चर्बी मिले होने की आशंका पर नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बरामद हुए घी को एक कमरे में रखकर सील कर दिया गया है। रियाज अली के पास घी बनाने का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। जबकि उसके पास फुटकर घी बेचने का लाइसेंस है।

छापामार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार और अनिल कुमार शामिल रहे। रियाज अली ने मिलावटी घी बनाने के आरोपों का खंडन किया। एसडीएम का कहना है कि शिकायत के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की गई है। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version