India Ground Report

Medininagar: रेलवे ट्रैक पर पुलिस जवान का शव बरामद

मेदिनीनगर: (Medininagar) सदर थाना क्षेत्र स्थित सुआ (Sua located in Sadar police station area) में रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह पुलिस जवान का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने शव को देखा और तुंरत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया।

शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र निवासी और पुलिस जवान महेंद्र राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि महेंद्र राम धनबाद में पोस्टेड था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटने से उसकी मौत हुई है।

Exit mobile version