India Ground Report

Mathura : छह दिनों में शिवभक्तों ने वृन्दावन में बनाये 7 लाख 6 हजार पार्थिव शिवलिंग

मथुरा : वृन्दावन ठा. श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर पर चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव में शिवभक्त 7 लाख छह हजार शिवलिंग निर्माण कर अभिषेक कर चुके हैं। आयोजन के छठवें दिन शनिवार शिवभक्तों ने देवकींनदन महाराज के साथ ब्रज की मिट्टी से एक लाख इक्यासी हजार पार्थिव शिवलिंग बनाये। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने रूद्रयज्ञ में आहुतियां डालीं।

छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्तजु मंदिर पर आयोजित शिवलिंग महोत्सव में शनिवार को कथा की शुरुआत विश्व शांति की प्रार्थना के साथ की गई। भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कराते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा कि भगवान छल-कपट से नहीं बल्कि प्रेमभाव से मिलते हैं। अपने भक्तों के साथ कपट करने वालों को भगवान सजा जरूर देते हैं। उन्होंने कहा कि संसार में जितने भी प्रकार के सुख है वो एक दिन दुख में अवश्य बदल जाएंगे, लेकिन जिन्हें श्रीकृष्ण की भक्ति मिल जाए उन्हें किसी भी प्रकार के सुख की आवश्यकता नहीं रहती। जो भगवान के आश्रित हो जाते हैं उनकी रक्षा भगवान स्वयं करते हैं।

प्रियाकान्तजु मंदिर संस्थापक ने कहा कि जीवन में कितने भी उतार-चढ़ाव आयें, भगवान की भक्ति की डोर पकड़े रहो, वही सारी मुश्किलों से पार उतारकर ही छोड़ेंगे। भगवान को समर्पित करके अच्छे कर्म करो और फल की चिंता भगवान पर छोड़ दो। मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि 31 दिवसीय आयोजन में अब तक भक्तों ने 7 लाख छह हजार शिवलिंग निर्माण कर अभिषेक एवं पूजन कर अभिषेक किया है।

Exit mobile version