मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा के आवास पर एक मीटिंग हुई उसमें निर्णय लिया गया कि भगवान श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले संघर्ष न्यास में संपूर्ण देश में मातृशक्ति को जोड़ा जाए।
इसी परिपेक्ष में जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा ने मथुरा की मातृशक्ति से आह्वान किया और उनको जोड़ा, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि मातृशक्ति के बिना हम यह लड़ाई नहीं जीत सकते।
संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा ने कहा कि मातृशक्ति शुरू से ही सनातन धर्म को मानने वाली है और लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहेगी।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या जीता है, मथुरा भी जीतेंगे, श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा ने कहा कि मथुरा में हम 1000 मातृ शक्ति को इस संघर्ष न्यास में जोड़ेंगे।
जिला महासचिव रेनू उपाध्याय ने कहा कि अब योगी और मोदी का राज है,किसी को डरने की जरूरत नहीं है। जिला मीडिया प्रभारी मंजू सिंह ने कहा कि अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी भगवान का भव्य मंदिर बनेगा और मुगल शासकों के अवैध कब्जे हटेंगे।
निशा गौर ने सभी के जुड़ने पर बधाई दी और कहा की हम सभी बहने अन्य बहनों को भी जोड़ेंगे। इस दौरान रश्मि शर्मा जिला अध्यक्ष, मीरा मित्तल, मीरा अग्रवाल रेनू उपाध्याय जिला महामंत्री, पारखी अग्रवाल व ज्योति शर्मा जिला मिडिया प्रभारी, मंजू सिंह जिला प्रवक्ता,श्वेता शर्मा,रूचि द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष, सरोज गोला सोशल मीडिया प्रभारी एवं जिला मंत्री रेखा शर्मा, उमा शर्मा, ज्योति शर्मा, कीर्ति अरोड़ा, कुशम गोड, पारुल शर्मा, नीलम खंडेलवाल, सांत्वना चतुर्वेदी,, विष्णु प्रिया चौधरी, लाता अग्रवाल, गंगा रानी चतुर्वेदी योगिता सोलंकी, आदि को जिला कार्यकारिणी में जगह दी गई है, इस मौके पर सीमा मोरवाल प्रदेश मंत्री, जमुना शर्मा, सरोज शर्मा , ज्योति शर्मा आदि मौजूद रही।