India Ground Report

Mathura : मुड़िया पूर्णिमा मेले ने रोडवेज विभाग को कराया एक करोड़ 80 लाख से अधिक का मुनाफा

मथुरा : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मथुरा डिपो की ओर से संचालित 120 बसों ने मुड़िया मेला में एक करोड़ 80 लाख 30 हजार 647 रुपये की आय अर्जित की है। यह जानकारी बस स्टेशन अधीक्षक ने गुरुवार शाम दी।

स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज प्रबंधन ने मुड़िया मेला 27 जून से 04 जुलाई तक निर्धारित किया गया। इस दौरान मथुरा डिपो की 120 बसों ने 01 लाख 89 हजार 180 श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य पर पहुंचाया।

चेकिंग इंचार्ज जयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि मेले में 57 निगम की तथा 63 अनुबंधित बसें संचालित की गईं। इन बसों ने 3,890 चक्कर लगाए और 3 लाख 90 हजार 332 किलोमीटर तय किए।

Exit mobile version