India Ground Report

Mathura : मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को मिला पहला जीआई टैग

मथुरा : मथुरा एवं ब्रजवासियों की सांझी- सांझ, सज्जा, सजावत तथा राधारानी प्रेम का प्रतीत सांझी को भारत सरकार द्वारा जीआई टैग प्रदान किया गया, जिससे ब्रजवासियों में हर्ष की लहर है।

गौरतलब हो कि पुष्टीमार्गीय व बल्लभ कुल से सम्बन्धित कला जो राधा कृष्ण के प्रेम तथा लीलाओं का प्रतीक हैं। अधिक प्रयासों से तथा कला के प्रति अपने प्रेम से मोहन वर्मा एवं उनके परिवार की लगन आज सांझी को अपने एक नये रूप की तरफ परिवर्तित कर चुकी हैं। जिस तरह से ब्रज की होली प्रसिद्ध है, उसी तरह सांझी भी ब्रज की एक प्राचीनतम कलाओं में अपना एक स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। हम सभी ब्रजवासियों को इस कला के प्रचार प्रसार में अभिनंदन करते हैं।

Exit mobile version