India Ground Report

Mandi : मंडी में पंजाबी पर्यटकों ने ढाबा मालिक पर चलाई गोली

मंडी : (Mandi) जिला मुख्यालय मंडी में ढाबा मालिक पर पंजाब के पर्यटकों ने गोली चला दी। व्यक्ति को गोली हाथ और मुंह पर लगी है। घायल की पहचान 55 वर्षीय प्रदीप गुलेरिया निवासी केहनवाल के रूप में हुई है।

प्रदीप पुलघराट के पास रॉयल लेस भोजनालय चलाते है। बीती देर रात 11 30 के करीब बाइक पर ये दो पर्यटकों ने उन्हें तीन खाने पैक करने के लिए कहा। एक प्रदीप के साथ रसोई में चला गया। दूसरे ने बाहर रहकर ढाबे के गल्ले से पैसे निकाले और बाहर लगी एलईडी को भी खोल दिया। जब प्रदीप ने बाहर आकर देखा तो इसका विरोध किया। इसी बीच उन्होंने देसी कट्टा निकाला और प्रदीप पर फायर कर दिया।

प्रदीप ने बचने के लिए दायां हाथ आगे किए, गोली हाथ से लगकर मुंह के दाई और लगी है। उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल मंडी लें जाया गया, जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रात को 12 बजे की घटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है ढाबे में लगे सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।

Exit mobile version