India Ground Report

Mandi : मंडी में डीसी आफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल…मची अफरा-तफरी

मंडी : (Mandi) बुधवार सुबह पौने ग्यारह बजे के करीब उपायुक्ल कार्यालय में लगे सायरन अचानक बजने लगे, तो लोगों को लगा कि भूकंप जैसी आपदा को लेकर प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा होगा। लेकिन उपायुक्त कार्यालय परिसर को बम से उड़ा देने की धमकी भरी मेल मिलने की बात जब लोगों को पता चली तो अफरातफरी मंच गई। मंडी में डीसी आफिस के अलावा कोर्ट परिसर को आनन फानन खाली करवाया गया। परिसर में लगी अधिकारियों की गाड़ियों को भी बाहर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया गया। पुलिस के डॉग स्क्वैड और बम निरोधक दस्ते सक्रिय हो गए। यही नहीं कुल्लू और बिलासपुर से भी डाग स्क्वैड और बम निरोधक दस्ते मंगवाए गए। इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय के गेट और चौहटा की ओर से जिला न्यायालय परिसर की ओर के गेट पर दोनों तरफ के गेट बंद करवा कर, पुलिस का पहरा लगा दिया गया।

उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की बात सुनकर शहर में लोगोें के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोगों ने बताया कि ऐसे ही धमकी भरे मेल बीते कल महाराष्ट्र और अयोध्या में भी इस तरह के धमकी भरे मेल आने से खलबली मच गई थी। उपायुक्त परिसर को खाली करने के बाद लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया। मौके पर अग्निशमन दमक , एंबुलेंस, एसडीआरएफ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। मंडी जैसे शहर में बम रखने जैसी घटना का होना अप्रत्याशी है, जिसको लेकर लोगों में भी इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार दिन भर गर्म रहा।

इधर, मंडी पुलिस के अनुसार उपायुक्त मंडी की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। जिसके चलते एहतियातन डीसी आफिस के साथ कोर्ट कैंपस खाली करवा कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसमें बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें उपायुक्त परिसर में जांच कर रही है। पुलिस का पहला कार्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके अलावा पुलिस इस बारे भी जांच कर रही है कि मंडी जिला प्रशासन को इस तरह का धमकी भरा मेल किस उद्देश्य से भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शीघ्र ही उपायुक्त परिसर की सभी मंजिलों की जांच कर क्लीयर कर देगी। इस काम में मंडी के अलावा कुल्लू और सैंटर रेंज पुलिस की टीमें काम में जुटी हुई है।

उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इस काम को अंजाम दे दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस इस तरह की मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version