
Makar Sankranti: ठंड और कोरोना पर आस्था भारी, शुभ मुहूर्त में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी

दिनरात एक पैर पर डटे रहे सुरक्षाकर्मी, पहले दिन छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, बांटे गए 6500 मास्क
आलोक गुप्ता
Prayagraj. भीषण ठंड और कोरोना के बीच शुरू हुआ मकर संक्रांति का स्नान आज दूसरे दिन भी जारी है। मेले की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला प्रशासन के साथ ही जिला और पुलिसप्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी डटे रहे। प्रथम दिन छह लाख से अधिक स्नानार्थियों ने पतितपावनी में डुबकी लगाई। इस दौरान प्रशासन की तरफ से मास्क नहीं लगानेवाले श्रद्धालुओं को 6500 मास्क का भी वितरण किया गया।
मकर संक्रांति की उदया तिथि इस बार 15 जनवरी को पड़ रही है। शुक्रवार, 14 जनवरी की शाम साढ़े आठ बजे के बाद सूर्यदेव ने मकर राशि में प्रवेश किया। ज्योतिषाचार्य पंडित त्रियुगीकांत मिश्र के मुताबिक त्रयोदशी तिथि 24.58 बजे तक रहेगी। नक्षत्र मृगशिरा है। अभिजीत मुहूर्त 12.16 बजे से 12.58 बजे तक और राहु काल 9.54 से 11.15 बजे तक रहेगा।

मकर संक्रांति के दूसरे दिन डुबकी लगाने का दौर रात के दूसरे पहर से शुरू हो चुका था। अब यह सिलसिला दिनभर चलता रहेगा। दिन में धूप निकलने के कारण सुबह-शाम कड़ाके की ठंड बेअसर दिख रही है। मेला क्षेत्र में बनाए गए सभी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। इसके अलावा गंगा घाटों पर भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। मेला प्रशासन व अन्य विभागों की तरफ से लोगों को कोविड प्रोटोकाल कापालन करने, टीका लगवाने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। मेले केप्रथम दिन मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, मेलाधिकारी, एसपी मेला दिनभर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

अन्न क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
माघ मेला के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति से अन्न क्षेत्र गुलजार हो गया है। पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया। यह अन्न क्षेत्र माघी पूर्णिमा तक अनवरत चलता रहेगा।
मेला क्षेत्र में ओम नम: शिवाय का भंडारा क्षेत्र के दर्जनभर स्थानों पर दिन-रात चल रहा है। ओम नम: शिवाय के द्वारा मेला क्षेत्र के परेड, मुख्य संगम रोड, किला चौराहा, मेला प्रशासन के सामने सहित अन्य स्थानों पर भंडारा चलाया जा रहा है। इसी तरह महावीर मार्ग पर तपस्वी नगर नर्मदाखंड के श्रीश्री 1008 श्रीरामदास टाटांबरी बाबा और महंत ध्रुवदास त्यागी के शिविर में पिछले कई दिनों से भंडारा अनवरत चल रहा है। मकर संक्रांति पर्व पर यहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में तपस्वी नगर में महामंडलेश्वर श्रीराम संतोष दास और स्वामी गोपाल दास महाराज के शिविर में, ओल्ड जीटी रोड पर चरखी दादरी आश्रम में भंडारा शुरू हो गया है। हरिश्चंद्र मार्ग पर नागेश्वर धाम में भी भंडारे का आयोजन शुरू हो गया है।