India Ground Report

Mahoba: तालाब में नहाने के दौरान चचेरे भाई-बहन की डूबने से मौत

महोबा:(Mahoba) कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के खैरारी गांव में रहने वाले रामकरन की बेटी रौनक (12) अपने चचेरे भाई सुरेश (08) और अन्य साथियों के साथ सोमवार को तालाब में नहाने गई थी। इसी बीच तालाब में नहा रही रौनक और सुरेश डूबने लगे। दोनों को डूबता देख जब तक अन्य बच्चे बस्ती में पहुंचे तब तक दोनों बच्चे डूब चुके थे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल दोनों को बाहर निकाला। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़के ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर एसडीएम जितेंद्र कुमार और कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी लाखन सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से जानकारी मिली है कि रौनक कक्षा छह और सुरेश कक्षा चार का छात्र था।

एसडीएम ने बताया कि मनरेगा के तहत खेत तालाब योजना में स्थानीय छक्की लाल के खेत में तालाब खोदा गया है। गर्मी से निजात पाने के लिए सभी बच्चे 12 फीट के इस तालाब में नहाने गए थे, जहां डूबने से बच्चों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर हरसंभव मदद मुहैया करायी जायेगी।

Exit mobile version