India Ground Report

Maharashtra : विधानसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की

मुंबई : (Mumbai) वंचित बहुजन आघाड़ी ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है। पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि उम्मीदवारों को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिले, इसी वजह से उन्होंने आज 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि विभिन्न ओबीसी संगठनों के साथ-साथ आदिवासी समूहों के राजनीतिक दलों को भी साथ लेकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हमने अभी इस मोर्चे का नाम नहीं रखा है, हम बाद में इसका नाम रखेंगे। हम कुछ संगठनों के साथ-साथ कुछ लोगों से भी बात कर रहे हैं। प्रकाश अंबेडकर ने रावेर से शमिभा पाटिल, सिंदखेड राजा से सविता मुंडे, वाशिम से मेघा हिल्स, धामगांव रेलवे से नीलेश विश्वकर्मा, नागपुर दक्षिण पश्चिम से विनय भांगे, साकोली से डॉ. अविनाश नन्हे , दक्षिण नागपुर से फारूक अहमद, लोहा से शिव नारंगले , संभाजी नगर से विकास रावसाहेब दांडगे, शेवगांव से किसन चव्हाण और खानापुर से संग्राम माने को उम्मीदवार घोषित किया है।

Exit mobile version