India Ground Report

MAHARAJGANJ : जाली दस्तावेजों के आधार पर नेपाल जाने की कोशिश कर रहा अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

MAHARAJGANJ: American citizen trying to go to Nepal on the basis of forged documents arrested

महराजगंज: (MAHARAJGANJ) कथित तौर पर जाली वीजा और पासपोर्ट के आधार पर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे एक अमेरिकी नागरिक को बुधवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सोनौली जांच चौकी पर तैनात अप्रवासन (इमीग्रेशन) अधिकारी शब्बीर कुमार ने बताया क‍ि भारत से नेपाल जा रहे अमेरिकी नागरिक एरिक डेनियल बेकविथ (36) को अप्रवासन विभाग ने सोनौली क्षेत्र से सुबह गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके वीजा और पासपोर्ट दस्तावेज फर्जी पाए गए।

गौरतलब है कि महाराजगंज जिले में सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और दोनों देशों के बीच एक सामान्य पारगमन बिंदु है।अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।स्थानीय खुफिया इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया ब्यूरो को मामले की सूचना दी गई है और गिरफ्तार विदेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है।पुलिस के मुताबिक, विदेशी नागरिक जून 2018 को भारत आया था और कई बड़े शहरों में रुका था।

Exit mobile version