India Ground Report

Madrid: स्पेन के आम चुनाव में जनादेश दक्षिणपंथी पॉपुलर पार्टी के पक्ष में

मैड्रिड:(Madrid) स्पेन के आम चुनाव में जनता ने अपना फैसला दक्षिणपंथी पॉपुलर पार्टी के पक्ष में सुनाया है। सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की भविष्यवाणी से बेहतर प्रदर्शन किया है। चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरा दक्षिणपंथी गुट स्पष्ट बहुमत से पीछे रह गया है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने लगभग 99 प्रतिशत वोटों की गिनती के साथ वामपंथियों की जीत का दावा किया है।

दक्षिणपंथी गुट कुल 169 सीटें हासिल हुई हैं। यह गुट पूर्ण बहुमत 176 सीटों से कुछ पीछे है। हालांकि वामपंथी तो इनसे भी पीछे हैं। उन्होंने 153 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। फिलहाल देश त्रिशंकु संसद की ओर आगे बढ़ रहा है। स्पेनवासियों ने 23 जुलाई को मतदान किया था।

Exit mobile version